Friday, May 27, 2011
Monday, June 1, 2009
दोस्त........
दोस्त वो नहीं जो साथ चल रहा है तेरे,
दोस्त वो है, जिसकी दोस्ती तेरे पास हो,
दोस्त वो नहीं जो तेरी खुशियों में शामिल रहे,
दोस्त वो है, जो तेरे गमो का साहिल रहे,
दोस्त वो नहीं तू अपनी बात कह सके जिससे,
दोस्त वो है, जिसे तेरे दर्द का अहसास हो,
दोस्त वो नहीं जो दे ढेरों उपहार तुझे,
दोस्त वो है, जिसके पास प्यार की सौगात हो,
दोस्त वो नहीं जो आंसू पोछ दे तेरे,
दोस्त वो है, तेरे आंसू जिसके पास हो,
नहीं अबतक तो नहीं मिला ऐसा दोस्त मुझे,
दुआ करो की ऐसा दोस्त मेरे पास हो ...
Monday, May 4, 2009
मेरे इस घर में रहती है,
दोस्त मेरी इक तनहाई,
तुमभी रहा करते हो यहाँ,
जाने ये क्यूं कम लगता है..
तुमसे मिला करती हूं मैं,
अक्सर अपनी बातों में,
लेकिन जब तुमसे मिलती हूं,
बेजान सा आलम होता है...
रस्ता लम्बा होता है,
या बातें कम पड़ जाती हैं,
मै जितना बोला करती हूं,
तू उतना गुमसुम होता है..
जी लेने की ख्वाहिश भी है,
जाँ देने का अरमा भी है,
जग जितना रंगी लगता है,
जग उतना सूना लगता है..
मैं अक्सर रूठा करती हूं,
तू अक्सर मनाया करता है,
दिल अक्सर टूटा करता है,
क्यू ये सब अक्सर होता है....
Thursday, April 9, 2009
अनबूझी पहेली
भीगी – भीगी पलकों की
दिखती - छुपती कहानी की,
लम्बे तनहा रस्ते पे
कुछ खोने की - कुछ पाने की,
इक बोझ उठाये सीने पर
बस आगे बढ़ते जाने की,
कभी बेवजह मुस्कुराने की
कभी बेवजह आंसू बहाने की,
अंत के इंतजार में
सारी उम्र बिताने की,
जो भी यहाँ कमाया
सब यहीं गवाने की,
इक अनबूझी पहेली है
ये ज़िन्दगी,
खाली हाँथ आने की,
और खाली हाँथ जाने की .......
Tuesday, March 31, 2009
कौन कहता है उसे जानती नहीं हूँ मै ...
कौन कहता है
उसे जानती नहीं हूँ मै
उससे तो रोज़
मुलाकात
हुआ करती है
तुमसे तो शायद
कोई बात
छुपा ली होगी
उससे तो
दिल की
हर इक बात
हुआ करती है
कभी रूठता है वो
कभी रूठती हूँ मै
बातों बातों में
तकरार
हुआ करती है
जब किसी बात पे
उदास दिल ये होता है
उसकी
नर्म साँस
मेरे सांथ
हुआ करती है
ये अगर ख्वाब है
तो ख्वाब में ही
खुश हूँ मै
जहाँ
बस प्यार की
बरसात
हुआ करती है
इस दुनिया की
हकीकत से
वो ख्वाब
ज्यादा प्यारा है
जहाँ
मेरे सांथ
ये सारी बात
हुआ करती है ...
Tuesday, March 24, 2009
कुछ इस दिल ने दगा दिया....
कुछ इस दिल ने दगा दिया,
कुछ दुनिया बेवफा मिली,
जिंदादिल होने की ये,
ज़िन्दगी से सजा मिली....
घात लगाये बैठी थी,
हर मोड़ पे कोई नाकामी,
लड़ने का जज्बा तो था,
क्यों हार हमे बेवजह मिली...
चिंगारी हर बार कोई,
जलती और जलकर बुझ जाती,
मिलने को मिली हर ख़ुशी मगर,
हर ख़ुशी हमे ग़मज़दा मिली...
मिले बहोत से लोग हमे,
कई दोस्त बने, कई रिश्ते भी,
जब मिली हमारी परछाई,
हमसे इतनी क्यों खफा मिली ...
Thursday, March 12, 2009
क्यूँ अक्सर तनहाई मे ...
क्यूँ अक्सर तनहाई मे,
मैं कुछ - कुछ सोचा करती हूँ ,
क्यूँ खुद से ही बातें करके,
अक्सर रोया करती हूँ ,
क्यूँ खयाल के सागर मे,
मैं खुद को डुबोया करती हूँ,
क्यूँ खुद ही मैं ख्वाब सजाकर,
उन्हें सँजोया करती हूँ,
खुद से करूँ जो ये सवाल,
तो यही जवाब मैं पाती हूँ,
शायद तनहाई से डरकर,
सपनों में खो जाती हूँ
सपनों में खो जाती हूँ ...
Thursday, March 5, 2009
जीवन के रंग ....
हर सुबह लाती है,
हर एक के लिए नए रंग,
किसी के लिए ख़ुशी,
किसी के लिए गम,
किसी के लिए ज्यादा,
किसी के लिए कम,
किसी के लिए मझदार,
किसी के लिए किनारा,
किसी के लिए तन्हाई,
तो किसी के लिए सहारा,
किसी के लिए पतझड़,
किसी के लिए शावन,
किसी के लिए मौत,
और किसी के लिए जीवन,
किसी के लिए शोहरत,
किसी के लिए गुमनामी,
किसी के लिए जीत,
पर किसी के लिए नाकामी,
क्या ऐसी कोई सुबह नहीं,
जिसका एक ही रंग हो,
ख़ुशी, शावन, शोहरत, जीत,
हर एक के संग हो,
क्या ऐसी कोई सुबह नहीं,
जो माँ की थाली जैसी हो,
निकम्मा हो या कमाऊ,
दो-दो रोटी ही बटी हो....??
Wednesday, February 11, 2009
Waiting for valentine .....
शायद कहीं कोई दिल,
मेरे लिए भी धड़कता होगा,
शायद कहीं कोई तो,
मुझसे मिलाने को तड़पता होगा,
रोज ख्वाब में वो मझे देखता होगा,
और ख्वाब टूटने पे,
मुझे ढूढता रहता होगा,
छुपकर दुनिया से अपनी तनहाइयों में,
देर तक मुझसे बातें किया करता होगा,
अपनी हथेलियों में मेरी लकीर ढूढ कर,
अपनी हथेलियों को देखता रहता होगा,
हाँ बस उसी के तो इंतज़ार में खड़ी हूँ मै,
जो कही, किसी मोड़ पर,
मेरे इंतजार में खडा होगा.........
Monday, February 2, 2009
वो पल एक पल के लिए आया ....
जिस एक पल के लिए, कबसे हम पलकें बिछाये बैठे थे,
वो पल एक पल के लिए आया, और बस चला गया,
जिस एक पल के लिए जाने क्या क्या खाब सजाये बैठे थे,
वो पल एक पल के लिए आया, और बस चला गया,
हो गए अरमान पूरे और कुछ बाकी भी रह गए,
ख़ुशी गम सबकुछ वो लाया और बस चला गया,
अब अगले पल का इंतजार है, जो रंग नए लाएगा,
उस गुजरे पल की तरह ,
जो कई रंगों में रंगा आया, और बस चला गया ...
Subscribe to:
Posts (Atom)