Monday, May 4, 2009













मेरे इस घर में रहती है,
दोस्त मेरी इक तनहाई,
तुमभी रहा करते हो यहाँ,
जाने ये क्यूं कम लगता है..

तुमसे मिला करती हूं मैं,
अक्सर अपनी बातों में,
लेकिन जब तुमसे मिलती हूं,
बेजान सा आलम होता है...

रस्ता लम्बा होता है,
या बातें कम पड़ जाती हैं,
मै जितना बोला करती हूं,
तू उतना गुमसुम होता है..

जी लेने की ख्वाहिश भी है,
जाँ देने का अरमा भी है,
जग जितना रंगी लगता है,
जग उतना सूना लगता है..

मैं अक्सर रूठा करती हूं,
तू अक्सर मनाया करता है,
दिल अक्सर टूटा करता है,
क्यू ये सब अक्सर होता है....