
दोस्त वो नहीं जो साथ चल रहा है तेरे,
दोस्त वो है, जिसकी दोस्ती तेरे पास हो,
दोस्त वो नहीं जो तेरी खुशियों में शामिल रहे,
दोस्त वो है, जो तेरे गमो का साहिल रहे,
दोस्त वो नहीं तू अपनी बात कह सके जिससे,
दोस्त वो है, जिसे तेरे दर्द का अहसास हो,
दोस्त वो नहीं जो दे ढेरों उपहार तुझे,
दोस्त वो है, जिसके पास प्यार की सौगात हो,
दोस्त वो नहीं जो आंसू पोछ दे तेरे,
दोस्त वो है, तेरे आंसू जिसके पास हो,
नहीं अबतक तो नहीं मिला ऐसा दोस्त मुझे,
दुआ करो की ऐसा दोस्त मेरे पास हो ...